Maharajganj

नगर पंचायत चौक के ईओ कक्ष में मारपीट, धरना पर बैठे सभासद

 

आरोपितों ने दो सभासदों पर कुर्सी फेंका, मारपीट के बाद हुए फरार 

नगर पंचायत कार्यालय में सभासदों के धरना पर बैठने पर पहुंची पुलिस
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो
: नगर पंचायत चौक कार्यालय के अधिशासी अधिकारी कक्ष में बैठे बाहरी व्यक्तियों ने मंगलवार को दो सभासदों के साथ मारपीट की, उनके उपर कुर्सियां फेंकी और धमकी देते हुए फरार हो गए। दो सभासदों के साथ मारपीट की घटना की जानकारी मिलते ही अन्य सभासद भी नगर पंचायत कार्यालय पर पहुंच धरना पर बैठे गए। सभासदों के साथ मारपीट व उनके धरना पर बैठने की सूचना मिलते ही चौक पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तारी के आश्वासन पर सभासदों ने अपना धरना स्थगित किया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। 

यह है मामला
पुलिस को दिए तहरीर में सभासद श्रीराम गुप्ता और पवन वर्मा ने बताया है कि वह नगर पंचायत चौक के वार्ड सभासद हैं। मंगलवार को वह ईओ के कार्यालय में पहुंचे। वहां कार्यालय में पहले से कुछ बाहरी लोग बैठे थे। दोनों सभासदों को देखते ही आरोपित भड़क गए। कहा कि तुम लोग सभासद हो गए हो तो प्रधानमंत्री हो गए हो क्या?  इस बात पर सभासदों ने आपत्ति जताई। इस पर आरोपितों ने कुर्सी उठाकर दोनों सभासदों के साथ मारपीट की और कॉलर पकड़कर ये कहते हुए फरार हो गए की इस बार तो बच गए लेकिन अगली बार नहीं बचोगे। इस मामले को लेकर सभासदों ने पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में चौक थानाध्यक्ष प्रशांत पाठक ने बताया कि मामला संज्ञान में है। तहरीर मिली है। जांच पड़ताल की जा रही है।

यह भी पढ़ें : Maharajganj : एसपी ने की फेरबदल,ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, बरगदवा थानेदार को सौंपी यूपी 112 का कमान, देखें सूची